यह ब्लाग श्री भगवती प्रसाद डिमरी (चाचा जी) काफल डाली के मार्गदर्शन में बनायी गयी है। इस ब्लाग को बनाने में उनकी और हमारे डिमरी बन्धुओं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिन्होने जानकारियाॅ एकत्र कर उपलब्ध करायी । काण्ड़ा गाॅव के ड़िमरी परिवार के वंशजों को फैमिली-वृक्ष के माध्यम से प्रदर्शित किया गया हैै (जुलाई 2019 तक अपडेट है) । फैमिली-वृक्ष को दो भागों में प्रदर्शित किया गया है। डिमरी बन्धु वंशावली काण्ड़ा गाॅव पार्ट-1 और डिमरी बन्धु वंशावली काण्ड़ा गाॅव पार्ट-2 । डिमरी बन्धु वंशावली काण्ड़ा गाॅव (पार्ट-1) में सन्न् 1865 से वर्तमान तक के सदस्यों को दर्शाया गया है।
डिमरी बन्धु वंशावली काण्ड़ा गाॅव (पार्ट-1)
डिमरी बन्धु वंशावली काण्ड़ा गाॅव (पार्ट-2) को अगली ब्लॉग मे सदयस्यों के फोटो के साथ चित्रित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें